पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू के दोनों पुत्र और बहू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दीपक चौधरी, कार्तिक चौधरी और चारूकेन को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
अलीगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू के परिवार ने भाजपा का दामन थाम लिया है। लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आवास पर तेजवीर सिंह गुड्डू के छोटे पुत्र कार्तिक चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ली। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और दीपक चौधरी व डॉ चारूकेन की सदस्यता रसीद काट पार्टी में प्रवेश कराया।
कार्तिक चौधरी ने बताया कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। तीनों को भाजपा में शामिल कराया। कार्तिक चौधरी ने वहीं पहुंचकर सदस्यता ली , जबकि दीपक चौधरी और डॉ चारूकेन की सदस्यता रसीद काटी गई। अलीगढ़ से बसों से खैर व अन्य क्षेत्रों से लोग लखनऊ गए और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में शोभांश ठाकुर, यश शर्मा, चंद्रपाल फौजी, हरिओम सिंह, सुधीर चौधरी, एसके चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, गुरजीत चौधरी, नवीन शर्मा, अभिजीत शर्मा, हरेंद्र शर्मा, नितिन चौधरी, पियूष चौधरी, कौशल बघेल आदि शामिल हैं।
कार्तिक चौधरी 2004 में भाजपा में ही थे, फिर बसपा में चले गए। पिछले साल 2022 में डॉ चारूकेन ने खैर से बसपा के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा और हार गईं। कार्तिक चौधरी के पिता तेजवीर सिंह गुड्डू अलीगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे।