मुजफ्फरनगर। महिला मरीज के ऑपरेशन के नाम पर जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने जिला चिकित्सालय पुरुष के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की।
सोमवार को शिकायतकर्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने 11 अप्रैल को तितावी क्षेत्र निवासी महिला बबली का ऑपरेशन कराया था। उस दौरान महिला चिकित्सक समेत अन्य तीन हॉस्पिटल कर्मियों ने उनसे ऑपरेशन के नाम पर 10 हजार रुपये की डिमांड की गई थी। बातचीत के बाद उनसे पांच हजार रुपये लिए गए। इसकी शिकायत उन्होंने तभी सीएमएस को की।
आरोप है कि इस बात से गुस्साए चिकित्सक ने महिला गलत उपचार दिया। मरीज की हालत खराब होने पर मेरठ भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि अभी भी महिला मरीज मेरठ में ही भर्ती है। पीड़ितों ने सीएमएस से कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मौके पर गुरु गोहर, प्रभात कुमार, नीटू सिंह, अंकित, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।
अस्पताल में तैनात डॉक्टर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली है। मामले का संज्ञान लेकर टीम गठित की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जाएगी। उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई करेंगे। – डॉ. राकेश कुमार, सीएमएस