अमित शाह और किसानों की बैठक खत्म, मोदी सरकार वापस नहीं लेगी कृषि कानून, देगी लिखित प्रस्ताव

किसानों और केंद्र सरकार के बीच कल यानी बुधवार को होने वाली बैठक अब नहीं होगी. वहीं केंद्र सरकार बुधवार को किसान नेताओं को प्रस्ताव देगी जिसपर वो चर्चा करेंगे. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है.

ऑल इंडिया किसान सभा के जनरल सेक्रेटरी हनन मुल्ला ने कहा है कि सरकार और किसानों के बीच बुधवार को कोई बैठक नहीं होगी. मुल्ला ने बताया कि उन्हें मंत्रियों ने कहा है कि सरकार किसानों को कल (बुधवार को) प्रस्ताव देगी. इस प्रस्ताव पर किसान नेता आपस में चर्चा करेंगे. इसी के साथ मुल्ला ने बताया कि सरकार कृषि बिल को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है.

मुल्ला ने बताया कि सरकार के प्रस्ताव पर वो लोग (किसान नेता) कल सिंघु बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे. मालूम हो कि मंगलवार को किसान संगठनों ने देशव्यापी बंद बुलाया था. इसी दिन शाम को 13 किसान नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात के लिए बुलाया था. इसी बैठक के बाद हनन मुल्ला ने केंद्र के रुख के बारे में मीडिया को बताया. किसान नेताओं में आठ पंजाब से थे जबकि पांच देश भर के अन्य किसान संगठनों से संबंधित थे.

तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल

जानकारी के मुताबिक इस अहम बैठक में तीन अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए. किसानों के साथ लगातार चर्चा कर रहे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह इस मीटिंग में शामिल हुए. खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी इस बैठक में उपस्थित रहे.

बुधवार को विपक्षी दलों के नेता शरद पवार के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिलेंगे

किसानों के मुद्दों को लेकर शरद पवार के नेतृत्व में विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम 5 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

कुछ किसान संगठनों संग हो रही गृह मंत्री की बैठक को BKU उग्राहां ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ कुछ किसान संगठनों के नेताओं की अलग से हुई मीटिंग पर पंजाब के बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) ने विरोध जताया है और इस तरह से चुनिंदा नेताओं की केंद्रीय गृह मंत्री के साथ हो रही बैठक को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.

मीडिया को पूसा के बाहर ही रोका गया

गृह मंत्री अमित शाह पूसा में किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे. हालांकि पूसा में मीडिया को एंट्री नहीं दी गई है. मीडिया को बाहर ही रोक दिया गया है.

ICAR के गेस्ट हाउस में होगी किसानों से गृह मंत्री की मुलाकात

गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के लिए किसान नेताओं को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतरराष्ट्रीय गेस्ट हाउस में ले जाया गया है.

सिंघू बॉर्डर पर किसान की मौत- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली के सिंघू बार्डर पर, किसान आंदोलन में सोनीपत के बरोदा के रहने वाले 32 वर्षीय किसान अजय की मृत्यु हो गई है.

गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए रवाना हुए किसान नेता

13 किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके आवास के लिए निकल चुका है.

सिंघु बॉर्डर पे किसानों का मशाल जुलूस

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने मंगलवार को सिंघू बॉर्डर पर मशाल जुलूस निकाला. इस जुलूस में महिलाएं भी शामिल थीं.

किसानों के समर्थन में पंजाबी गायक जस बाजवा भी पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर

पंजाबी गायक जस बाजवा भी किसान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंच चुके हैं. इस दौरान बाजवा ने कहा कि केंद्र सरकारों को किसानों की मांगें माननी ही होंगी.

ये नेता करेंगे गृह मंत्री शाह से मुलाकातगृह मंत्री अमित शाह से ये नेता करेंगे शाम 7 बजे मुलाकात

राकेश टिकैत
गुरनाम सिंह चढूनी
हनन मुला
शिव कुमार कक्का जी
बलवीर सिंह राजेवाल
रुलदू सिंह मानसा
मंजीत सिंह राय
बूटा सिंह बुर्जगिल
हरिंदर सिंह लखोवाल
दर्शन पाल
कुलवंत सिंह संधू
बोध सिंह मानसा
जगजीत सिंह दलेवाल

आज के बंद के आगे सरकार झुकी है- किसान नेता

किसान नेताओं ने मंगलवार को कहा कि आज के बंद के आगे केंद्र सरकार झुकी है, सरकार कहती थी की हमें दिल्ली में पैर नहीं रखने देंगे, हरियाणा सरकार कहती थी की पंजाब को नहीं आगे बढ़ने देंगे, हरियाणा छोटा भाई है और उनका समर्थन हमें मिला है. सभी जत्थे दिल्ली के तरफ कूच किए, सरकार हमें दिल्ली में बंद करना चाहती थी, इसलिए हम यहीं रुक गए. हमें रामलीला मैदान जाना था, हम किसी को भी परेशान नहीं करना चाहते थे.उन्होंने आगे कहा कि हमने पहले दिन ही कह दिया था की हम पीछे नहीं हटेंगे. पांचवीं मीटिंग में हमने मौन रख लिया, हमारे नेताओं से बोलने को कहा गया, लेकिन वो चुप रहे, आज के बंद की वजह से 7 बजे गृह मंत्री से हमारी मीटिंग है. अमित शाह हमसे बात नहीं कर रहे थे आज उनके साथ मीटिंग है.

हमें प्रदर्शन करने के लिए रामलीला मैदान जाने की इजाजत दो- मनसा

सिंघू बॉर्डर पर किसान नेता आरएस मनसा ने कहा कि हमें रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए. हम दिल्ली और हरियाणा के लोगों को परेशान करना नहीं चाहते हैं.

देश ने देखा ऐतिहासिक दिन- योगेंद्र यादव

किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद पर योगेंद्र यादव ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन देश ने देखा है. 4 दिन के नोटिस पर बंद बुलाया गया था, लोग कह रहे थे कि इतने कम समय में कैसे करोगे? 10 हजार जगहों पर देश, 25 राज्यों में बंद हुआ है. सभी ने सपोर्ट किया है. तीन बड़े लेखकों ने समर्थन दिया है.

भारत बंद का पूर्वोत्तर राज्यों में दिखा कम असर

किसान संघों द्वारा कृषि कानूनों के लिए बुलाए गए भारत बंद का पूर्वोत्तर के राज्यों में कम असर देखने को मिला.

MSP आगे भी जारी रहेगी- प्रकाश जावडेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) अभी जैसा है वैसा ही आगे भी जारी रहेगा. देशभर में हो रहे किसान प्रदर्शन को लेकर जावडेकर ने कहा कि लंदन में प्रदर्शन हुआ, न्यूयॉर्क में प्रदर्शन हुआ, उसमें खालिस्तान के झंडे चले और नारे लगे, जो बुहत गलत है.

कृषि कानून पर प्रियंका गांधी का हमला

कृषि कानून के खिलाफ किसानों के भारत बंद के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “जो किसान अपनी मेहनत से फसल उगाकर हमारी थालियों को भरता है, उन किसानों को BJP सरकार अपने अरबपति मित्रों की थैली भरने के दबाव में भटका हुआ बोल रही है.”

कृषि बिल को लेकर राजस्थान में भिड़े BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ता

राजस्थान में BJP दफ्तर के बाहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कृषि बिल को लेकर आपस में भिड़ गए.

विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल कल राष्ट्रपति से मिलेगा- येचुरी

CPIM नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल कल शाम 5 बजे राष्ट्रपति कोविंद से मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, शरद पवार और अन्य नेता शामिल होंगे. COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण, केवल 5 लोगों को उनसे मिलने की अनुमति दी गई है.

मुख्यमंत्री के घर को ही जेल बना दिया- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली पुलिस को किसानों के लिए जेल बनाने से रोका तो उन्होंने मुख्यमंत्री के घर को जेल बना दिया है. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए वीडियो का जवाब देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री हाउस अरेस्ट नहीं हैं तो पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस रोक क्यों रही है.

क्या हाउस अरेस्ट हैं सीएम- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारी किसानों के लिए स्टेडियमों को अस्थाई जेल बनाने से इनकार कर दिया था. अब जनता को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. क्या इसका ये मतलब है कि वो हाउस अरेस्ट हैं? यहां सुरक्षाकर्मियों को क्यों तैनात किया गया है?”

भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बंद में भी सरकार के इशारे पर अराजकता की हद देखिए, कांग्रेस पार्टी के गुंडे भाजपा के दफ्तर पर पथराव करते हैं। क्या इस तरह के अराजक तत्वों के जरिए अशोक गहलोत प्रदेश में अशांति का माहौल पैदा करना चाहते हैं?’

एंबुलेंस के लिए किसानों ने खाली कर दिया रास्ता

हरियाणा में कृषि बिल के विरोध में जुटे लोगों ने अंबाला हिसार हाई-वे पर एक एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली कर दिया, जिससे एंबुलेंस को उस रास्ते से गुजरने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

गृहमंत्री ने राकेश टिकैत को मुलाकात के लिए बुलाया

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान नेताओं को गृह मंत्री अमित शाह ने बातचीत के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा है कि ये मुलाकात शाम 7 बजे होगी

भारत बंद पर बोले कमलनाथ

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ बोले कि इतनी बड़ी संख्या में जो किसान आए हैं वे नासमझ नहीं हैं. वह बोले कि आज का किसान 30 साल पहले के किसान से कहीं ज्यादा जानकारी रखता है.

भारतीय किसान यूनियन की शाम को गृह मंत्री से मीटिंग

भारतीय किसान यूनियन, जिसे यूपी-दिल्ली (गाजीपुर बॉर्डर) को जाम किया है उनके नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज शाम 7 बजे उनकी गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग होनी है. फिलहाल वह सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं. उसके बाद अमित शाह से मिलने जाएंगे.

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने एंबुलेंस को दी जगह

भारत बंद के दौरान किसानों ने एंबुलेंस को नहीं रोकने की बात कही थी. चिल्ला बॉर्डर पर किसानों को इस बात पर अमल करते हुए भी देखा गया.

कर्नाटक में बंद का असर नहीं

कर्नाटक के बेंगलुरु में बंद का असर नहीं दिखा. वहां दुकानें रोज की तरह खुली थीं. हालांकि, बेंगलुरु में ही टाउन हाल के पास किसानों ने प्रदर्शन किया. इसमें कई पार्टियों के कार्यकर्ता भी शामिल थे. कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि बेंगलुरु समेत दूसरे हिस्सों में भी कोई भारत बंद को समर्थन नहीं कर रहा है. वह बोले कि राजनीतिक कारणों से बंद बुलाना गलत है. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

किसानों के समर्थन में वकीलों का भी प्रदर्शन

ऑल इंडिया लॉयर यूनियन ने तीस हजारी कोर्ट में भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया. कहा गया कि प्रदर्शन पर सरकार की प्रतिक्रिया हैरान करने वाली है. ये कानून किसान और वकील किसी के हित में नहीं हैं.

मुंबई की तरफ जाने वाला रास्ता खुला

सिख समुदाय के लोगों ने अपना प्रोटेस्ट (भारत बंद) वापस लिया. मुंबई की तरफ जाने वाली गाड़ियों के लिए रास्ता खोला गया. बता दें कि किसान ने कृषि कानूनों के खिलाफ तीन बजे तक भारत बंद बुलाया था.

सीएम केजरीवाल के आवास पर जाएंगे सिसोदिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल से मिलने थोडी देर में उनके घर जाएंगे. अगर पुलिस उन्हें मिलने से रोकती है तो वह दूसरे विधायकों के साथ वहीं धरने पर बैठेंगे. सिसोदिया 3.15 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

NSUI ने बीजेपी युवा मोर्चा के लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप

जयपुर में केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के सदस्यों और बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच बीजेपी कार्यालय के बाहर मंगलवार को झड़प हो गई. किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर रैली निकाल पर प्रदर्शन किया. वहीं, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का एक समूह प्रदर्शन करने के लिए बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के बाहर एकत्र हुआ, जहां उनकी बीजेपी युवा मार्चा के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गयी.एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा, ‘हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों ने हमारे कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.’ पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय में कथित रूप से जबरन घुसने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोका. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.

कृषि मंत्री से मिले हरियाणा के सीएम खट्टर

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले. दोनों ने कृषि कानून, किसान आंदोलन पर बात की.

भारत बंद पर बोले हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा

हरियाणा के पूर्व सीएम दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज किसान के साथ पूरा देश है. आज किसान के साथ कई संगठनों ने भारत बंद का समर्थन किया. हमारे पास जो रिपोर्ट है उसके हिसाब से भारत बंद सफल हुआ है. देश का किसान खुश नही तो कोई खुश नहीं.

स्मृति इरानी का तंज – भारत चल रहा विपक्ष बंद पड़ा है

स्मृति इरानी ने कहा कि भारत चल रहा है और विपक्ष बंद पड़ा है. वह बोलीं कि 20 राजनीतिक दल भारत बंद से 130 करोड़ की आबादी वाले देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकते.

पुडुचेरी में कांग्रेस का प्रदर्शन

पुडुचेरी में कांग्रेस ने भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में सीएम वी नारायणसामी भी शामिल थे. कांग्रेस के साथ प्रदर्शन में अन्य विपक्षी दल भी थे.

कृषि मंत्री से मिलेंगे हरियाणा सीएम

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलेंगे. किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल बातचीत करेंगे. वह दिल्ली पहुंच चुके हैं.

दिल्ली में दुकानदार काली पट्टी बांधकर जता रहे विरोध

दिल्ली में दुकानदारों ने भारत बंद के समर्थन में दुकान तो बंद नहीं की हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वे किसानों के समर्थन में हैं. सरोजनी नगर में दुकानदार काली पट्टी बांधे नजर आए.

पीएम मोदी ने किया प्रकाश सिंह बादल को फोन

किसान आंदोलन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल से बात की. आज बादल का जन्मदिन है, इसपर पीएम ने उन्हें बधाई दी. बता दें कि उन्होंने पीएम मोदी को कल पत्र भी लिखा था जिसमें आपातकाल और वाजपेयी का जिक्र था. कृषि कानूनों के खिलाफ बादल ने पद्म विभूषण भी लौटा दिया.

हाईवे जाम करने गए भीम आर्मी के नेता हिरासत में

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में भीम आर्मी के 100 के करीब कार्यकर्ता नेशनल हाईवे 9 को जाम करने पहुंचे थे. यूपी पुलिस ने उनके नेता सतपाल चौधरी को हिरासत में लेकर हाईवे से हटाया.

मुंबई के गोवंडी में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

किसान कानूनों के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा मुंबई के गोवंडी इलाके में प्रदर्शन किया गया. सपा विधायक अबू आज़मी ने बैल चलाकर अनोखा प्रदर्शन किया. वहां सपा कार्यकर्ताओं ने हाइवे को जाम किया. वे लोग सड़क पर लेट गए.

मध्य प्रदेश में भारत बंद का असर नहीं

भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाजार में कोई असर देखने को नहीं मिला. यहां आम दिनों की तरह ही बाजार खुले हुए हैं और बाजारों में रौनक रही.

शरद पवार के घर कल मीटिंग, फिर राष्ट्रपति से मिलेंगे

शरद पवार के घर पर कल विपक्षी नेताओं की मीटिंग होगी. 1 बजे होने वाली इस मीटिंग में एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा, जिसे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सौंपा जाएगा. इसके लिए 5 बजे पवार राष्ट्रपति से मिलेंगे. उनके साथ विपक्षी पार्टियों के चार नेता भी होंगे.

नवी मुंबई में रास्ता जाम किया गया

नवी मुंबई से मुंबई की तरफ आने वाले रास्ते को जाम किया गया है. हालांकि, महाराष्ट्र में भारत बंद का खास असर नहीं है. वहां दुकानें खुलीं, यातायात के साधन चलते देखे गए.

जयपुर में व्यापारी भारत बंद के समर्थन में नहीं

जयपुर के व्यपारियों ने कहा किसान का आंदोलन गांधीवादी तरीके से हो सकता है, बंद किसी समस्या का समाधान नहीं है. वह बोले कि व्यापारी कोरोना काल में वैसे ही मारा हुआ है.

जम्मू में दिखा भारत बंद का असर

किसानों की तरफ से दी गई भारत बंद कॉल का असर जम्मू में भी देखने को मिला. तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की लगातार मांग कर रहे है किसान जम्मू में भी सड़कों पर उतरे. जम्मू में किसान, सिविल सोसाइटी, सामाजिक संगठन और कई दूसरे संगठन किसानों के समर्थन में सामने आए. जम्मू में विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

भारत बंद पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने लिखा, ‘पीएम मोदी, किसानों से चोरी बंद करो! सभी देशवासी जानते हैं कि #आज_भारत_बंद_है. इसका सम्पूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनाएं.’

NSUI और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प

जयपुर में बीजेपी ऑफिस के बाहर NSUI और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प. वहां नौबत हाथापाई तक आ गई थी. पुतला दहन पर हंगामा हुआ था. फिलहाल वहां पुलिस मौजूद है.

तेलंगाना में टीआरएस का प्रदर्शन

भारत बंद के समर्थन में तेलंगाना में प्रदर्शन हो रहा है. टीआरएस नेता के कविता अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रही हैं.

पटना में फाड़े गए बीजेपी नेताओं के पोस्टर

पटना के डाकबंगला चौराहे पर हंगामा. राजद, कांग्रेस, जाप के कार्यकर्ताओं ने शहर में लगे बीजेपी के तमाम पोस्टरों को फाड़ दिया. पोस्टर में बीजेपी के बड़े नेताओं की तस्वीरों पर लाठियां चलाईं. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो हंगामा. इस बीच जयपुर में भारत बंद के बीच झड़प की भी खबरें हैं.

पीडीपी का आरोप – महबूबा मुफ्ती को किया गया नजरबंद

पीडीपी का आरोप है कि महबूबा मुफ्ती को गैरकानूनी तरीके से उनके घर पर श्रीनगर में नजरबंद करके रखा गया है. बता दें कि पीडीपी ने भी भारत बंद का समर्थन किया था.

कनॉट प्लेस में भारत बंद का असर नहीं, दिल्ली में सुरक्षा कड़ी

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में भारत बंद का असर नजर नहीं आ रहा है. दुकानें खुली हुई हैं, लोग खरीदारी करने आ रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि किसान आंदोलन अपनी जगह है और हमारा काम अपनी जगह. मार्केट एसोसिएशन का भी कहना है कि कनॉट प्लेस में दुकानें खुली रहेंगी. कनॉट प्लेस में पुलिस मुस्तैद है और जबरन दुकान बंद कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी .दिल्ली में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. अर्धसैनिक बलों के साथ दिल्ली पुलिस सतर्क रहेगी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार राउंड पर रहेंगे. संयुक्त आयुक्त लगातर फील्ड में मौजूद रहेंगे और हालात पर नज़र रखेंगे.

गाजीपुर बॉर्डर की ताजा तस्वीरें

दिल्ली और यूपी को जोड़नेवाले गाजीपुर बॉर्डर को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है. वहां की ताजा तस्वीरें देखिए. किसान नेता ने कहा कि सरकार कानून बना सकती है तो उसे खत्म कर सकती है. किसान, एक्सपर्ट की राय से कानून बनना चाहिए. लिखित में भरोसा मिलने से पहले हम नहीं जाएंगे.

विपक्षी पार्टियों पर मुख्तार अब्बास नकवी का निशाना

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि हर चीज पर लोगों को गुमराह करना, देश की छवि को बदनाम करने की साजिश करना इनका(विपक्षी दलों) पुराना तरीका रहा है. अपने शासन काल में कांग्रेस, NCP, अकाली दल, लेफ्ट पार्टियां इस तरह के बिल का सीना ठोक कर समर्थन करती रही हैं

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा में व्यापक विरोध प्रदर्शन

विभिन्न किसान संगठनों के कार्यकतार्ओं ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा में नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि ये कानून उनकी आजीविका को खत्म कर देंगे. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए दोनों राज्यों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. राहत की बात यह है कि अबतक किसी तरह की हिंसा की खबरें नहीं आई हैं. दोनों राज्यों के अधिकांश प्रमुख शहरों के दुकानदारों और पेट्रोल पंप मालिकों ने किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं.पंजाब में लाखों सरकारी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से अवकाश पर जाने का फैसला किया है, वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने अपने सभी संस्थानों को पूरे दिन के लिए बंद रखा. किसान संघों ने रेल यातायात को अवरुद्ध करने के अलावा राज्य में 60 जगहों पर धरना देने की घोषणा की.पड़ोसी राज्य हरियाणा के हिसार, रोहतक, सोनीपत और अन्य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. हरियाणा सरकार ने मंगलवार के विरोध को देखते हुए एहतियात के तौर पर राज्य भर में सुरक्षा बंदोबस्त चुस्त रखने का आदेश दिया है.

जंतर-मंतर पर कांग्रेस सांसदों का आज भी प्रदर्शन

तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे आंदोलनकारी किसानों का समर्थन कर रहे पंजाब के कई कांग्रेस सांसदों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी जंतर-मंतर पर अपना धरना जारी रखा. रवनीत सिंह बिट्टू, कुलबीर सिंह जीरा, जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह औजला मंगलवार को मध्य दिल्ली में विरोध स्थल पर मौजूद थे.औजला ने ट्वीट कर कहा, “हम कल सुबह से यहां बैठे हैं. किसानों को सपोर्ट करना हमारी जिम्मेदारी है. हमने देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रधान मंत्री के सभी निर्देशों का पालन किया है लेकिन अब जबकि किसान सड़कों पर बैठे हैं, इसलिए कृपया ‘भारत बंद’ के आह्वान पर किसानों को एक दिन के लिए अपना समर्थन जरूर दें.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here