कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब इस मुद्दे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया का विवादित बयान सामने आया है। रतलाम आए भूरिया ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो यहां भी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया जायेगा।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए जाने के मामले में मंगलवार को रतलाम आये मध्यप्रदेश कांग्रेस के आदिवासी नेता, पूर्व सांसद और वर्तमान झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा बजरंगदल को लेकर दिए गए बयान के बाद देर शाम को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध अलग तरीके से जताया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की।