पानीपत के खन्ना रोड स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। लोगों ने पहले खुद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गयी। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी सूचना, सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आपको बुझाने का प्रयास शुरू किया।
दमकल ने पाया काबू
जानकारी देते हुए दमकल कर्मी अमित ने बताया कि उनके पास कंट्रोल रूम में सुबह करीब 11 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जिस सूचना के बाद दमकल के मुख्य केंद्र से एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मकान मालिक का आग लगने की वजह से करीब 5 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।