झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मेले से घर लौट रही 17 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया। घटना सोमवार रात घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पुलिस के मुताबिक, मेले से लौटते समय आरोपितों ने उसे घेर लिया और डरा धमकाकर सुनसान जगह ले गए। पुलिस ने कहा कि वहां उन्होंने किशोरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह वह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।
पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।