छत्तीसगढ़: कार-ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, दो मासूम बच्चों की मौत

कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें थानेदार सहित उनका पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे में सब इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब पांच बजे का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल मोरगा चौकी पुलिस को दी गई। मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने बताया कि मृतक मनोज कुमार तिर्की अम्बिकापुर के रहने वाले थे। वे बस्तर के बकावंड व बोधघाट थाने के प्रभारी भी रह चुके थे। अभी वर्तमान में उन्हें रक्षित केंद्र में ड्यूटी दिया गया था। अंबिकापुर से जगदलपुर की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here