हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को यमुनानगर से वापस लौटते वक्त मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी के हालात देखकर स्वास्थ्य मंत्री विज भड़क उठे। स्टाफ नदारद मिलने पर उन्होंने पांच कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। जबकि दूसरे स्टाफ को आवाज लगाकर बुलाया और कहा कि कोई है कि नहीं। सभी कमरे खाली पड़े हैं। विज करीब आधा घंटे तक सीएचसी में रहे। इस दौरान उन्होंने दस्तावेजों की जांच की। इसके अलावा मौजूद डॉक्टरों से सवाल जवाब किया। विज ने व्यवस्था में तुरंत प्रभाव से सुधार का भी निर्देश दिया।