लुधियाना: होजरी फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

लुधियाना के महमूदपुरा इलाके में गुरुवार की सुबह उस समय भगदड़ मच गई, जब इलाके में स्थित एके चोपड़ा होजरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। आग फैक्टरी की चौथी मंजिल पर लगी थी। आसपास के लोगों ने दूसरी फैक्ट्रियों पर जाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। इसी दौरान किसी ने इसकी जानकारी फायर विभाग को दी।

सूचना मिलने के बाद चार गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से फैक्टरी में पड़ा सारा कच्चा सामान, बना हुआ माल और मशीनें जलकर राख हो गईं। शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।

एके चोपड़ा होजरी के मालिक राजू चोपड़ा ने बताया कि उनकी फैक्टरी में होजरी गुड्स तैयार की जाती हैं। फैक्टरी महमूदपुरा इलाके है। गुरुवार की सुबह अचानक फैक्टरी की चौथी मंजिल में आग लग गई। आग धीरे-धीरे फैल गई और धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने उन्हें जानकारी दी। 

फायर अफसर राजिंदर सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। इलाके के लोगों ने कहा कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को तंग गलियां होने की वजह से मशक्कत करनी पड़ी। आग करीब एक घंटे बाद काबू में आई। आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here