हिमाचल: सहकारी बैंक की जंजैहली शाखा के प्रबंधक और तीन क्लर्क निलंबित

राज्य सहकारी बैंक की जंजैहली शाखा के प्रबंधक और तीन क्लर्क भी निलंबित कर दिए हैं। धोखाधड़ी के मामले में बैंक प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाखा का विशेष ऑडिट भी शुरू करवा दिया है। जांच पूरी होते ही संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की बात कही गई है। बीते सप्ताह शाखा के चपरासी को निलंबित करने के बाद अब पूरे स्टाफ पर गाज गिरी है। बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने बताया कि प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद जिला मंडी की जंजैहली शाखा के पूरे स्टाफ पर कार्रवाई की गई है।

शाखा प्रबंधक सुंदर लाल, क्लर्क निक्का राम, जीवन सिंह और अक्षय कटवाल को निलंबित किया गया है। इससे पूर्व चपरासी भाग मल को निलंबित किया गया था। प्रबंध निदेशक ने बताया कि जंजैहली शाखा का आंतरिक और विशेष ऑडिट कर 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रबंध निदेशक ने जंजैहली शाखा के खाताधारकों को आश्वस्त किया है कि गबन हुई राशि का बैंक पूरा हिसाब देगा। सूद सहित निश्चित अवधि में राशि को लौटाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here