बिहार: वाटर रिसोर्स अधिकारी की पत्नी की लाश मिली

जल संसाधन विभाग के पुनर्वास पदाधिकारी की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पति रवि शास्त्री 9 मई से पटना में थे। गुरुवार को अपने सरकारी क्वार्टर पहुंचे तो खिड़की से देखा कि पत्नी उपासना ज्योति की लाश फंदे से लटक रही है। आनन-फानन में उन्होंने शव को नीचे उतारा और पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना कोसी कॉलोनी वार्ड नंबर 21 की है।

मृतक महिला की पहचान 32 साल की उपासना ज्योति उर्फ मधु कुमारी के रूप में हुई है। उपासना नवादा के हथुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की रहने वाली थी। उपासना जल संसाधन विभाग में कार्यरत पुनर्वास पदाधिकारी रवि शास्त्री की धर्म पत्नी थी। दोनों की पांच साल पहले शादी हुई थी। रवि नॉआबाग गांव हिसुआ थाना के रहने वाले हैं। पति साल 2020 से सुपौल में पोस्टेड हैं।

उपासना के मायके वालों ने पति रवि पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि पति का कहना है कि उपासना का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। वो पटना के किसी डॉ सारिका की पेशेंट थी। इधर, मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर जांच कर रही। उपासना बीते कई महीनों से अपने पति के साथ जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 21 स्थित क्वार्टर में रह रही थी। 5 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। दोनों को फिलहाल कोई संतान नहीं है।

मानसिक संतुलन ठीक नहीं था- पति रवि शास्त्री

पति रवि शास्त्री ने कहा कि वह बीते 9 मई से पटना में थे। आज सुबह जब वह पटना से वापस सुपौल के सरकारी क्वार्टर पहुंचे तो देखा दरवाजा खुला था। पत्नी फंदे से लटकी हुई थी। मौत के कारणों के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पटना के डॉ सारिका से उसका इलाज चल रहा था। बताया कि शादी के 5 साल बाद भी महिला की गोद नहीं भरी जिसके चलते वो डिप्रेशन में रहती थी।

परिजनों ने लगाया पति पर हत्या का आरोप

इधर, उपासना के भाई नवादा के हथुआ थाना अंतर्गत रहने वाले रोहन पासवान ने बताया कि मेरी बहन को मेरे जीजा रवि शास्त्री ने प्रताड़ित कर मार डाला है। बहन बिल्कुल स्वस्थ थी। उसका कोई इलाज नहीं चल रहा था। माता-पिता का कहना है कि बेटी की दामाद ने हत्या की है। दोनों के बीच जरूरी कुछ अनबन हुई जिसके बाद उसकी मौत हुई है।

एफएसएल की टीम करेगी जांच- एसपी

घटनास्थल पर पहुंचे सुपौल सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार महतो अपने दल बल के साथ जांच कर रहे। एसपी शैशव यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पति से पूछताछ की। कहा कि एफएसएल की टीम को जांच करने का आदेश दिया है। शैशव यादव ने कहा कि महिला की फर्श पर पड़ी लाश मिली है। मामले की जांच की जा रही। मायके वालों को सूचना दी गई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चलेगा। अनुसंधान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here