गुरुग्राम: पेड़ से टकराई दो करोड़ की कार, जलकर हुई राख

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर बृहस्पतिवार अल सुबह तेज रफ्तार महंगी स्पोर्ट्स कार डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से टकराकर धू-धू कर जल गई। गनीमत रही कि कार में सवार दो लोग सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस बीच करीब दो करोड़ रुपये की कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला की कार चंडीगढ़ के पते पर रजिस्टर्ड है। पुलिस के अनुसार एक पोर्श कार बृहस्पतिवार की सुबह करीब चार बजे बहुत तेज रफ्तार में आ रही थी। कार ने गोल्फ कोर्स पर नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जा टकराई। 

इसके बाद कार वहीं एक पेड़ से जा टकराई। इसके साथ ही कार में भीषण आग लग गई। आग लगने से पहले ही चालक व एक युवक कार से बाहर निकल आए। जिसके चलते उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची। इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया। 

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन इस बीच कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here