पंजाब: अब इंडस्ट्रियल जमीन के लिए इस्तेमाल होगा हरे रंग का स्टांप पेपर, CM भगवंत मान का बड़ा फैसला

पंजाब सरकार ने शुक्रवार को उद्योग जगत के लिए एक बड़ा फैसला लिया। पंजाब में औद्योगिक जमीन के लिए अब ग्रीन कलर का स्टांप पेपर इस्तेमाल किया जाएगा। सीएम भगवंत मान ने इसका एलान किया। ये स्टांप पेपर बाकी स्टांप पेपर से महंगा होगा। इसमें सीएलयू, फॉरेस्ट, पॉल्यूशन और फायर संबंधी एनओसी के पैसे शामिल होंगे

मान ने कहा कि इस स्टांप पेपर से पता चल जाएगा कि किस उद्देश्य से जमीन खरीदी गई है। इससे कारोबारियों की दिक्कतें कम होंगी। आने वाले दिनों में हाउसिंग समेत बाकी उद्देश्यों के लिए भी अलग-अलग रंगों के स्टांप पेपर इस्तेमाल करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उन्होंने ट्वीट किया-आज हम एक ऐतिहासिक फैसला लेने जा रहे हैं जिससे उद्योग जगत को बड़ी राहत मिलेगी और पंजाब में निवेशकों को मुश्किलों और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी… ऐसा करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य होगा जो दूसरों को भी प्रेरित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here