कठुआ: डिग्री कॉलेज के हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला छात्र का शव

राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ के बॉयज हॉस्टल में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब छात्रों ने एक अन्य छात्र को अपने कमरे में फंदे से लटका पाया। छात्रों ने तुरंत इसकी सूचना वार्डन और कॉलेज प्रबंधन को दी। पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक अरुण कुमार छठे सेमेस्टर का विद्यार्थी था और पठानकोट का रहने वाला था। शुक्रवार सुबह वह हॉस्टल के अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमस कठुआ रवाना कर दिया है। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। उसने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

एक छात्र ने बताया कि सुबह एक अन्य छात्र ने उससे कहा कि यहां कुछ हो गया है। उन्होंने  अरुण को आवाज लगाई, पर उसने पलट कर जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने वार्डन, कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को सूचित किया।

अपने सहपाठी के इस तरह दुनिया से अलविदा हो जाने से कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई एक-दूसरे से पूछता नजर आया कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। छात्रों के चेहरे पर मायूसी और गम साफ नजर आया। वहीं, कॉलेज प्रबंधने भी इस मामले को देखते हुए कॉलेज में शुक्रवार के लिए छुट्टी कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here