नारनौल: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस के कर्मचारी से बैग छीनने का मामला, पुलिस ने पांच आरोपी गिरफ्तार किए

नारनौल के गांव मांदी के पास लॉजिस्टिक हब अंडरपास के नजदीक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से बैग, नकदी इत्यादि छीनने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुष्कर निवासी कारोता निजामपुर, अक्षय उर्फ जहरी निवासी नांगल शालू निजामपुर, अंकित निवासी नांगल शालू निजामपुर, बालाराम निवासी नांगल शालू निजामपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपितों से बैग, टैब, कागजात और एक लाख 3 हजार की नकदी और अन्य सामान भी बरामद किया है। मामले में आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई बाईक भी पुलिस ने बरामद कर जब्त कर ली है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया

प्राथमिकी होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियो का पकड़ा
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा–निर्देशों में टीमों का गठन किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए नारनौल, एवीटी स्टाफ और थाना सदर नारनौल की टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने में शामिल आरोपितों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपियों को नांगल चौधरी क्षेत्र में डीजे की दुकान में आग लगाने की वारदात में गिरफ्तार किया था और अभी कुछ दिन पहले ही बेल पर आए थे।

पूछताछ में आरोपितों से वारदात में छीना हुआ बैग, सामान व नकदी बरामद
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस के बैंक में सीआरओ हितेश कुमार ने थाना सदर नारनौल में शिकायत देते हुए बताया कि वह फील्ड में ग्राहकों को ग्रुप लोन बांटने का काम करता है। वीरवार को वह गांव नांगल शालू व दोंगली में किस्त लेने गया। सुबह गांव दोगली से किस्त लेने के बाद गांव नांगल शालू में लोन की किस्त लेने के लिए आया था। नांगल शालू से किस्त लेने के बाद वह नारनौल बैंक में वापस जा रहा था।

जब वह गांव नांगल शालू से निकलकर गांव मांदी के पास लॉजिस्टिक हब अंडरपास के नजदीक पहुंचा तो सड़क पर एक मोटरसाइकिल रोड के बीच में तिरछी लगाकर खड़ी कर रखी थी और चार नौजवान लड़के जिन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह कपड़े से ढक रखा था। उन्होंने बाइक रुकवाकर शिकायतकर्ता के साथ की मारपीट की और बैग छीनकर भाग गए। इसमें नकदी, टैब व अन्य सामान था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here