प्रयागराज में मेयर और पार्षदी के लिए मतगणना अंतिम दौर में है। बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने जीत हासिल कर ली है। वहीं, सपा के अजय श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर रहे हैं। नगर पंचायतों के भी परिणाम तेजी से आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती अंतिम चरण में है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में 353 काउंटिंग सेंटर बनाए थो। बता दें, नगर निकाय की कुल 760 सीटों के लिए 4 मई और 11 मई को दो चरणों में मतदान हुआ था। जिसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटों के लिए मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, यूपी नगर निकाय चुनाव में कुल 53 फीसदी के आसपास मतदान हुआ है। इन चुनावों में 1.92 करोड़ से ज्यादा वोटर्स ने दूसरे चरण जबकि पहले चरण में 2.40 करोड़ वोटर्स ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।