जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की 15वीं बरसी पर भाजपा ने जयपुर शहर में 250 वार्डों में किया हनुमान चालीसा का पाठ और प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी समेत कई वरिष्ठ नेता भी धरने में शामिल हुए
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, पीड़ित परिवार 15 साल लंबे समय बाद भी न्याय मांग रहे हैं यह दुखद है, हमें इतने सालों में भी न्याय नहीं मिला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले, जयपुर में 13 मई 2008 को हुए बम ब्लास्ट में मारे गए 71 लोगों और कई सैकड़ों घायल लोगों को न्याय नहीं मिलने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी अपराधियों के खिलाफ है और उन सभी पीड़ित परिवारों के साथ है, जो न्याय की आस लगाकर बैठे हैं। बम ब्लास्ट को 15 साल पूर्ण हो गए हैं, लेकिन अभी तक उन हत्यारों को फांसी के तख्ते तक नहीं पहुंचाया, जिसका कारण निश्चित ही कांग्रेस सरकार की लचर और कमजोर पैरवी रहा। कांग्रेस सरकार के इस कृत्य से आज हत्यारे बेखौफ हैं।
जिन हत्यारे आतंकवादियों को फांसी के तख्ते पर होना चाहिए था, वह बेखौफ हैं…
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, जिन हत्यारे आतंकवादियों को अब तक फांसी के तख्ते पर होना चाहिए था, वह बेखौफ हैं। कांग्रेस सरकार को शर्म आनी चाहिए। जहां सोशन कोर्ट ने इन्हें फांसी दी थी। लेकिन कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी के चलते इन्हें छोड़ दिया गया। इसी क्रम में भाजपा द्वारा बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों की 15वीं बरसी पर जयपुर शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रम के तहत हनुमान चालीसा का पाठ और विरोध प्रदर्शन किया गया।
सीपी जोशी ने कहा, आज जयपुर के सभी वार्डों में हनुमान चालीसा के पाठ हुए और साथ ही जहां बम विस्फोट हुए उन क्षेत्रों में एक बड़ी सामूहिक जनसभा हुई, जिसने कांग्रेस सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान के नारे और साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ और आतंकियों और कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शित किया। चांदी की टकसाल हनुमान मंदिर के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, भाजपा की सरकार के समय बम ब्लास्ट मामले को लेकर गहनता और गंभीरता से जांच हुई, जिसके चलते आतंकवादियों को फांसी की सजा मिली, लेकिन कुछ ही समय बाद एक ऐसी सरकार बैठी, जिसकी कमजोर पैरवी के चलते आतंकवादी हाईकोर्ट से बरी हो गए। ऐसा कांग्रेस सरकार आज ही नहीं पूर्व में भी करती आई है, कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी आतंकियों के मरने पर रोती नजर आई।
वहीं, दूसरी ओर आज कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी स्पष्ट नजर आ रही है। जयपुर के लोगों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सरकार वरिष्ठ वकील खड़ा नहीं कर सकी। जहां आतंकियों को बचाने के लिए दिल्ली में बड़े-बड़े वकील खड़े किए गए तो क्या यह माना जाए कि जयपुर के लोगों की जान की कुछ कीमत नहीं है, आतंकियों का सहयोग करने वाली सरकार अब नहीं चलेगी। यह कोई सामान्य घटना नहीं थी, यह जयपुर शहर को दहलाने वाली घटना थी, लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार ने इसे बहुत ही साधारण समझ कर ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा आज संपूर्ण जयपुर की जनता और दुखी परिवार जिन्होंने अपनों को खोया वह भुगत रहे हैं।
सीपी जोशी ने कहा, मैं जयपुर की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार और जयपुर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इस लड़ाई में हमेशा साथ देगी और खूंखार आतंकवादियों को जिन्होंने जयपुर को जलाया और दहलाया था उनको फांसी के तख्ते तक उनको नहीं पहुंचाते तब तक भारतीय जनता पार्टी शांत नहीं बैठेगी। जिलाध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा, बजरंगबली के आशीर्वाद के साथ हम सभी कार्यकर्ता ईट से ईट बजा देंगे। लेकिन इन पीड़ित परिवारों को न्याय दिला कर ही रहेंगे। कार्यक्रम जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश के वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, प्रभारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।