उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मतगणना स्थल पर सपा उम्मीदवार के पति और भाजपा उम्मीदवार के एजेंट के बीच धक्का-मुक्की हो गई। वहीं, थप्पड़ जड़ दिए जाने की भी चर्चा है। हालांकि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। उधर, हंगामा होने पर पुलिस ने तुरंत ही मामले को शांत करा दिया। वहीं सपा उम्मीदवार के पति को अलग ले जाकर बैठा दिया गया है।
शनिवार को आरजेपी इंटर कॉलेज में करीब पांच बजे मतगणना के दौरान सपा उम्मीदवार स्वाति वीरा महाजन के पति और भाजपा उम्मीदवार इंदिरा सिंह के एजेंट के बीच कहासुनी हो गई। बताया गया कि दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई। दोनों ही पक्षों के कई-कई एजेंट मौके पर जमा हो गए। जिनमें धक्का-मुक्की और गाली गलौज होने लगी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया।
उधर, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो किसी ने सपा उम्मीदवार के पति को थप्पड़ भी जड़ दिया। हालांकि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को हड़काते हुए शांत किया।