मुज़फ्फरनगर: तीन हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी यूपीपीएससी की परीक्षा

यूपीपीएससी की परीक्षा जिले में कड़ी चौकसी के बीच कराई गई। प्रथम और द्वितीय पाली में तीन हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि चार हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा जिले में 17 केंद्रों पर कराई गई। प्रथम पाली साढ़े नौ बजे शुरु हुई। नौ बजे से परीक्षार्थियों को तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दस मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया गया था।

शहर के डीएवी इंटर, इस्लामिया इंटर और एसडी इंटर समेत 17 केंद्र बनाए गए थे। यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन विषय के प्रथम पेपर में 7713 में से कुल 4644 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी, जबकि 3069 अनुपस्थित रहे।

इसके बाद ढ़ाई बजे शुरु हुई दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन विषय के द्वितीय पेपर में 7713 में से 3154 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि 4559 उपस्थित रहे। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि यूपीपीएससी परीक्षा के लिए 7713 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।

जिले के 17 विद्यालयों को केंद्र बनाया था। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती में निगरानी की गई। सभी केंद्रों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।

परीक्षा के दौरान सचल दस्तों की टीम की ओर से भी चेकिंग की गई। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था। इसके अलावा तीन केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here