दिल्ली मेट्रो में स्टंट और अश्लील हरकतें करने वालों की खैर नहीं, 100 पुलिस वाले होंगे तैनात

दिल्ली मेट्रो के अंदर स्टंट और अश्लील हरकतें करने वालों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस अब अपने 100 से अधिक कर्मियों को सादे कपड़ों में पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर डिब्बों के अंदर तैनात करेगी। अधिकारियों ने कहा कि डीएमआरसी और सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ ये पुलिस कर्मी अपराधियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

दरअसल, कुछ लोग मेट्रो में स्टंटबाजी, डांस और बेहद शर्मनाक अश्लील हरकतें करने लगते हैं। ऐसे अनेक वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। कई लोग यूट्यूब के लिए या शॉर्ट फिल्म आदि के उद्देश्य से मेट्रो में वीडियो बनाने लगते हैं। कई बार सरेआम अश्लील हरकतें करते हैं, जिससे यात्रियों को बहुत बुरा लगता है। मेट्रो में बेहद अश्लीलता करने वाला एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ तो तमाम यात्रियों ने अपने-अपने ढंग से आपत्तियां व्यक्त की थीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here