पूर्व शेखुल हदीस की पुत्रवधू व पौत्र की मौत, देवबंद में दौड़ी शोक की लहर

राजस्थान के अलवर में हुए सड़क हादसे में इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के पूर्व शेखुल हदीस स्व. मौलाना मुफ्ती सईद अहमद पालनपुरी की पुत्रवधू व पोते की मौत हो गई। हादसे को लेकर नगर में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोगों का उनके आवास पर जमावड़ा लग गया। 

मोहल्ला अंदरुन कोटला निवासी स्व. मौलाना मुफ्ती सईद अहमद पालनपुरी के बेटे मौलाना अहमद सईद की पत्नी राशिदा (38) भाई अब्दुल्ला, बेटे हफीज (18) व चार बच्चों के साथ पालनपुर (गुजरात) से देवबंद आ रहे थे। 

बताया गया कि बुधवार की सवेरे पांच बजे जब वह राजस्थान में अलवर हाईवे पर पहुंचे तो अचानक चालक अब्दुल्ला को नींद की झपकी आ गई। जिससे तेज रफ्तार कार सड़क किनारे फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा कर लटक गई। हादसे में राशिदा और बेटे हफीज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर घायल बताए गए हैं।

हादसे की खबर से परिवार और नगर में शोक की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते मुफ्ती सईद के आवास पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। हादसे पर दारुल उलूम और दारुल उलूम वक्फ के जिम्मेदारों सहित उलमा ने गहरा दुख जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here