दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी पर 22 मई तक रोक लगाई

एनसीबी के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी पर फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. जानकारी मिली है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी पर 22 मई तक रोक लगा दी है. हालांकि, सीबीआई के सामने समीर वानखेड़े को 18 मई को पेश होना है. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी. इस तरह समीर वानखेड़े को बड़ी राहत मिली है.11 मई को सीबीआई एक एफआईआर दर्ज करती है. ये एफआईआर कुल 5 लोगों के खिलाफ दर्ज होती है. ये 5 नाम है. 2008 बैच के आईआरएस अफसर समीर वानखेडे़, एनसीबी के 2021 के सुप्रीटेंडेंट विश्वविजय सिंह, खुफिया अधिकारी आशीष रंजन, केपी गोसावी और सांबिल डिसुजा.. इन पांचो के खिलाफ भ्रष्टाचार. जबरन वसूली और आपराधिक साजिश रचने के मामले में अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई. अब इस एफआईआर को आसान लफ्जों में समझिए. दरअसल ये एफआईआर आर्यन खान की गिर्फ्तारी से जुड़ा हुआ है.

सीबीआई की दर्ज एफआईआर के मुताबिक आर्यन की गिरफ्तारी के बाद बानखेड़े और उनकी टीम ने शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की थी. ये रकम लेने के बाद आर्यन को केस से बरि कर देने का सौदा हुआ था. पेशगी के तौर पर इन लोगों ने 50 लाख रुपये ले भी लिए थे.कभी एनसीबी के चीफ रहे समीर वानखेड़े पर CBI ने अब भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि इन्होंने गलत तरीके से नौकरी हासिल की. सीबीआई ने ये एफआईआर पिछले काफी समय से चल रही विभागीय जांच के बाद दर्ज की है.

समीर वानखेड़े पर सर्टिफिकेट में उम्र को छिपाने का आरोप है. इससे पहले, मुंबई पुलिस ने समीर वानखेड़े के खिलाफ उम्र छिपाकर बार लाइसेंस बनवाने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी. हालांकि, इन आरोपों की अभी जांच की जा रही है. इसके अलावा इनकी शादी को लेकर भी विवाद जुड़ा रहा है.समीर वानखेड़े की पहचान फिल्मी हस्तियों पर एक्शन लेने के तौर पर जाना जाता है. कैसे फिल्मी दुनिया में ड्रग्स का दौर चलता है. इसे लेकर वो कई बार विवादों में भी रह चुके है. इनके बारे में कहा जाता है कि महज़ 13 साल के करियर में समीर वानखेड़े के नाम से सिनेमा और टीवी की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी थर्राती थीं. एक ऐसा ऑफिसर जो कानून के दायरे में रहकर न किसी से डरता है, न किसी की सुनता था.

समीर वानखेड़े का अब तक का करियर बहुत लंबा नहीं है, लेकिन इतने सालों के अनुभव ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है.समीर वानखेड़े ने बीए हिस्ट्री ऑनर्स की पढ़ाई के बाद साल 2008 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की थी. इसके बाद उनका चयन इंडियन रेवन्यू सर्विसेज के लिए हुआ था. भारतीय राजस्व सेवा ज्वाइन करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग हुई मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के रूप में। साल 2010 में महाराष्ट्र सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के लिए काम करते हुए समीर वानखेड़े ने टैक्स चोरी को लेकर 2500 लोगों पर शिकंजा कसा था। इसमें 200 से ज्यादा बॉलीवुड के लोग शामिल थे।जिनमें कई बड़ी हस्तियां थीं।

समीर वानखेडे के एक्शन के चलते 87 करोड़ रेवेन्यू ज्यादा कलेक्ट हुआ था।आपको बता दें कि समीर 29 मार्च 2017 को मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की थी । क्रांति गंगाजल जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा 22 मराठी फिल्मों में वो बतौर अभिनेत्री या फिर फिल्म डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं। भले ही शादी और रिश्ते को लेकर समीर और उनके परिवार ने सभी आरोपों के जवाब दे दिए हों लेकिन उन पर लगे बाकी आरोपों पर अभी भी संशय बना हुआ है। उनके केस में बेहद तेज़ी से नए बदलाव आ रहे हैं। समीर खुद अभी दिल्ली में हैं और आगे की कार्रवाई का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन मुंबई की कोर्ट से उन्हें पहले ही झटका लग चुका है। कोर्ट में अपने शपथ पत्र में वानखेड़े ने कहा था कि उन्हें षणयंत्र के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है। उस समय समीर वानखेड़े ने क्या बोला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here