टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया गुरुवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने निर्माणाधीन हम्मीर ब्रिज और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही जिला खेल स्टेडियम के प्रवेश द्वार का शिलान्यास भी किया।
सांसद ने हम्मीर ब्रिज निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान ठेकेदार की ओर से करवाए जा रहे घटिया निर्माण को लेकर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन सामग्री इस्तेमाल कर ब्रिज निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद ने विभागीय अधिकारियों को भी फटकार लगाते हुए ब्रिज निर्माण कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। हम्मीर ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद सांसद अपने लवाजमे के साथ निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का जायजा लिया।
मेडिकल कॉलेज परिसर में भी ठेकेदार को घटिया निर्माण पर लताड़ा
इस दौरान सांसद ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती का रही लापरवाही और घटिया निर्माण को लेकर नाराजगी जताते हुए जमकर लताड़ लगाई और गुणवक्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। सांसद ने मेडिकल कॉलेज निर्माण में पिलर्स सेटरिंग, डीपीसी, सीमेंट ब्रिक्स आदि में लापरवाही बरतने और घटिया निर्माण करने पर गहरी नाराजगी दिखाते हुए मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य की प्रतिदिन प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज और हम्मीर ब्रिज के लिए भरपूर बजट दिया गया है। लेकिन राज्य में संबंधित अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य में कई तरह की खामियां छोड़ी जा रही हैं। उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि अधिकारियों को निर्माण कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। फिर भी अगर निर्माण कार्य में खामियां मिलती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।