मिर्जापुर जिले के मोहनपुर हाईवे पर टैंकर में भिड़ंत से घायल बोलेरो सवार श्याम सुंदर की देर रात बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। उनकी माता शारदा देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। श्याम सुंदर की पत्नी और पुत्री अस्पताल में भर्ती हैं।
पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर गांव निवासी श्याम सुंदर सिंह (40) अपनी पत्नी नीतू सिंह (35) के इलाज के लिए माता शारदा सिंह (60) व पुत्री गुनगुन (14) के साथ रविवार सुबह प्रयागराज गए थे। वहां दवा लेने के बाद घर वापस लौट रहे थे। मोहनपुर के पास हाईवे पर टैंकर पानी का छिड़काव कर रही थी।
तभी बोलेरो पीछे से जाकर टैंकर में भिड़ गई। हादसे में बोलेरो सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने शारदा देवी को मृत घोषित कर दिया। श्याम सुंदर की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया गया।
नीतू सिंह और गुनगुन को अस्पताल में भर्ती किया गया। ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में उपचार के दौरान देर रात श्याम सुंदर की भी मौत हो गई। हादसे में मां के बाद पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है