राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर रोड हम्मीर सर्किल पर नगर परिषद की ओर से त्रिनेत्र गणेश महाद्वार का निर्माण कराया जाएगा। सोमवार को विधायक दानिश अबरार, नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा, जिला प्रमुख सुदामा देवी मीणा, प्रधान निरमा मीणा ने त्रिनेत्र गणेश महाद्वार का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
इस दौरान कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने कहा कि नगर परिषद की ओर से करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से त्रिनेत्र गणेश महाद्वार का निर्माण करवाया जाएगा। ये 4 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। रणथंभौर रोड हम्मीर सर्किल पर त्रिनेत्र गणेश महाद्वार बनने से शहर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। त्रिनेत्र गणेश जी आने वाले श्रद्धालु इस द्वार के नीचे से निकलेंगे।
विधायक ने कहा कि त्रिनेत्र गणेश महाद्वार पर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। ये मेरा सौभाग्य है कि त्रिनेत्र गणेश महाद्वार का भूमि पूजन और शिलान्यास मेरे हाथों से हुआ।
सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से धर्मशाला बनाने के लिए सहयोग की अपील
विधायक दानिश अबरार ने कहा कि दुनिया का प्रत्येक आदमी भगवान गणेश की शरण में कुछ ना कुछ मांगने जाता है। त्रिनेत्र गणेश के आशीर्वाद से जल्द ही सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र गणेश महाद्वार का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। अब वह त्रिनेत्र गणेश आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला बनाने का प्रयास करेंगे। विधायक ने शहर वासियों सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से धर्मशाला बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान त्रिनेत्र गणेश मंदिर प्रबंधक परिवार की ओर से सभी मंचासीन अतिथियों का सम्मान किया गया।