मुजफ्फरनगर पुलिस ने मोबाइल टावर से चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से मोबाइल टावर से चुराई गई बैटरी और लाखों रुपए का अन्य सामान बरामद किया है।
दोनों चोरों ने कुबूल किया है कि उन्होंने एक के बाद एक मोबाइल टावर में चोरी की 9 घटनाओं को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस गैंग के 1 सदस्य को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने मोबाइल टावरों में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है।
रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि 5 मई की रात में चोरों ने ग्राम रथेडी स्थित इण्डस कम्पनी का एयरटेल मोबाइल टावर में सेल्टर रूम को फाड़कर सेल्टर रूम में रखे बैट्री बैंक से 17 बैट्री चोरी कर ली थीं। उन्होंने बताया कि 15 मई को ग्राम रथेडी स्थित इण्डस कम्पनी का एयरटेल मोबाइल टावर में सेल्टर रूम को फाड़कर सेल्टर रूम में रखे बैट्री बैंक से 24 बैट्री चोरी कर ली गई थीं।

1 सैंट्रों कार बरामद
बताया कि बैटरी चोरों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को आयशर कम्पनी वर्कशॉप के पास निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार किया। इनकी पहचान आमिर पुत्र पीरू निवासी ग्राम कमरूददीन नगर की मढैय्या थाना सरधना, मेरठ और राशिद पुत्र कल्लू निवासी सीलमपुर थाना कृष्णानगर, दिल्ली के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी की गई 44 बैट्री, अवैध शस्त्र, 01 सैन्ट्रो कार और चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
इस तरह करते थे बैटरी चोरी
बताया की दोनों बदमाश रात्रि में मोबाइल टावरों पर लगे सेल्टरों को तोड़कर उसमें लगे बैट्री बैंकों से बैट्रियों को चोरी कर लिया करते थे। चोरी के पश्चात बैट्रियों को हाईवे 58 पर आयशर कम्पनी वर्कशॉप के पास बने निर्माणाधीन मकान में रख देते थे। मौका पाकर बैट्रियों को सैन्ट्रो गाडी में रखकर दिल्ली ले जाकर कबाड़ी को बेचकर पैसा आपस में बांट लेते थे।