मुजफ्फरनगर: दिल्ली और अंबाला पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद होने से यात्री परेशान

मुजफ्फरनगर। दिल्ली व मेरठ से अंबाला जाने वाली पैसेंजर दो ट्रेनों का संचालन काफी समय से बंद होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही हैं। दैनिक यात्री संघ ने इन दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू कराने की मांग की है।

कोरोना काल के समय रेलवे विभाग ने दिल्ली, सहारनपुर व अंबाला तक आने जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इन ट्रेनों का संचालन शुरू कराने के लिए दैनिक यात्री संघ के पदाधिकारियों ने डीआरएम, रेलवे महा प्रबंधक को ट्वीट व ज्ञापन देकर मांग उठाई थी। पांच दिन पहले सुबह के समय सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली एक ट्रेन का संचालन तो शुरू कर दिया गया था। मगर, दिल्ली से अंबाला और मेरठ से अंबाला सुबह के समय जाने वाले दो ट्रेनों का संचालन अभी भी बंद है।

इसके कारण सहारनपुर, देवबंद में काम करने करने वाले लोगों और सरकारी विभागों में डयूटी करने वाले कर्मचारियों के अलावा सहारनपुर विश्वविद्यालय में जाने वाले छात्रोंं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। दैनिक यात्री संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम भगत, दीपक गुप्ता, दीपक भाटिया, हरवीर, ब्रजमोहन, विनीत जैन, राजेश चौहान, पारस, शंभू, राजू कुमार ने दोनों ट्रेनों को जल्द चलवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here