मुजफ्फरनगर: रालोद कार्यकर्ताओं ने फूंका सांसद बृजभूषण का पुतला

मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास रजबहा रोड पर रालोद कार्यकर्ताओं ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण का पुतला फूंका। इस दौरान रालोद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। 

वहीं, धक्का-मुक्की के दौरान एक रालोद कार्यकर्ता घायल भी हो गया। अब पुलिस वीडियो के आधार पर कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई हैं। 

बता दें कि बुधवार शाम में रालोद कार्यकर्ता युवा प्रदेश महासचिव अंकित सहरावत के साथ भोपा रोड एसडी कॉलेज के पास सांसद ब्रजभूषण सिंह का पुतला फूंकने पहुंचे। जानकारी मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस कॉलेज के पास पहुंच गई। कार्यकर्ता विश्वकर्मा चौक से गंगारामपुरा रजबहा रोड पर पहुंचे और पुतला फूंका।

वहीं, मंडी कोतवाली पुलिस ने पुतले को छीनने की कोशिश की तो रालोद कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान रालोद के एक कार्यकर्ता को चोट भी लग गई। 

इसके बाद काफी कार्यकर्ता मौके से चले गए, लेकिन पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा भी होता रहा। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्यकर्ताओं को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू की है। मंडी सीओ हिमांशु गौरव का कहना है कि पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here