अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा के संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने संसद भवन उद्घाटन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सदन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों से होना चाहिए था, लेकिन उन्हें बुलाया तक नहीं गया। उन्होंने भाजपा सरकार को दलित और मुस्लिम विरोधी बताया। साथ ही आगे बोले कि मुस्लिम पर जुल्म हमेशा से हुआ है, लेकिन मौजूदा सरकार में यह ज्यादा ही बढ़ गया है।
गुरुवार को अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति से सदन का उद्घाटन कराना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्हें बुलाया भी नहीं गया। आगे कहा कि सरकार दलित और मुस्लिम विरोधी है। जुल्म लगातार बढ़ रहा है। आगे कहा कि मुस्लिम पर जुल्म हमेशा से हुआ है, लेकिन भाजपा सरकार में यह जुल्म ज्यादा बढ़ गया है।
दलित और अन्य कमजोर वर्गों के साथ भी जुल्म हो रहा है। आगे कहा कि अफसोस की बात है कि सरकार जुल्म को नहीं देख रही है। संसद भवन बनाने में लगी रही और उसका उद्घाटन कर दिया। सांसद ने कहा कि सरकार की मंशा साफ दिख रही है कि वह लोकतंत्र के खिलाफ है। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है।