रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता भारत भूषण बाबू ने कहा कि भारत ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि -1 का सफलतापूर्वक परीक्षण करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।मिसाइल ने असाधारण सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, जो देश की रक्षा क्षमताओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।अग्नि-1 मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को मान्य करते हुए, प्रशिक्षण लॉन्च एक शानदार सफलता साबित हुई।
पीआईबी की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है: “01 जून, 2023 को एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से सामरिक बल कमान द्वारा एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि -1 का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया गया था। मिसाइल एक सिद्ध प्रणाली है, बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम। उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक मान्य किया।”