यूपी: बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत, दो की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

झरना नाले के पास हुआ हादसा

हादसा खंदौली थाना क्षेत्र के एत्मादपुर रोड स्थित झरना नाले के पास हुआ। यहां दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक पर दो-दो लोग बैठे थे। टक्कर लगने के बाद चारो युवक उछलकर दूर जा गिरे। हादसा देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घटना की जानकारी ली

पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। साथ ही चारों अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो का इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस आगे की कार्रवाई की कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here