अमृतसर: बीएसएफ ने फायरिंग कर गिराया ड्रोन, पांच किलो हेरोइन बरामद

अमृतसर के सीमांत गांव राय इलाका में 24 घंटे में दूसरी बार पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आया। शनिवार तड़के चार बजे ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आया। गांव के पास गश्त कर रहे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने फायरिंग की तो ड्रोन हेरोइन की खेप गिराकर वापस लौट गया।

बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चलाए सर्च अभियान के दौरान राय गांव के बाहर स्थित खेत से एक बड़ा पैकेट बरामद किया, जिसके अंदर साढ़े पांच किलो हेरोइन बरामद की गई। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की एक टुकड़ी शुक्रवार रात सीमांत गांव राय के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान शनिवार सुबह करीब चार बजे बल के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से घुसे ड्रोन की आवाज सुनी और पास में ही कुछ गिरने की आवाज भी सुनी। इसके तुरंत बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज वाली दिशा में फायर कर दिए।

इस दौरान ही पंजाब पुलिस की नाका पार्टी भी वहां पहुंच गई। बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने सीमांत गांव राय के पूरे क्षेत्र को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया। सर्च अभियान के दौरान जवानों ने राय गांव के बाहर स्थित एक खेत से पीले रंग की सेलो टेप में लिपटा एक बड़ा पैकेट बरामद किया, जिसके साथ एक हुक लगी हुई थी। पैकेट को खोलने के बाद जांच करने पर उसके अंदर से 5.5 किलो हेरोइन बरामद की गई। इस तरह बीएसएफ ने इस गांव के पास पाकिस्तानी तस्करों द्वारा दूसरी बार भेजे गए ड्रोन को मार भगाने और हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here