महाराष्ट्र में शिवसेना के विज्ञापन पर बवाल, अजित पवार ने बोला हमला

महाराष्ट्र में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति लगातार जारी रहती है। महाराष्ट्र में हाल में ही शिवसेना की ओर से एक विज्ञापन जारी किया गया था। एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विज्ञापन पर नेता प्रतिपक्ष अजित पवार की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा आज तक कभी भी नहीं देखा है। दरअसल, एकनाथ शिंदे गुट द्वारा प्रकाशित कराए गए इस विज्ञापन में एकनाथ शिंदे को बतौर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा पॉपुलर बताया गया है। इसी को लेकर अजित पवार की प्रतिक्रिया आई है। 

अजित पवार ने क्या कहा 

महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा कि मैंने आज तक अपने राजनीतिक जीवन में इस तरह का विज्ञापन नहीं देखा जो आज के अखबारों में देखा। विज्ञापन में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिंदे की फोटो थी। उन्होंने कहा कि वे (शिवसेना) कहते हैं कि वे बालासाहेब ठाकरे के सैनिक हैं, जबकि विज्ञापन से बालासाहेब ठाकरे और आनंद दीघे की तस्वीरें गायब थीं। 

भाजपा-शिवसेना की सरकार

आपको बता दें कि फिलहाल महाराष्ट्र में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना की सरकार है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने हैं। इसी कारण देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनना पड़ा है। शिवसेना के विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एकनाथ शिंदे की तस्वीर लगी है। इसका शीर्षक दिया गया है देश में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे। इस विज्ञापन में यह दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में 26.1 फ़ीसदी लोग एकनाथ शिंदे को बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। वही शिंदे के मुकाबले 23.2 फ़ीसदी लोग ही देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। कुल मिलाकर देखें तो शिंदे को ज्यादा लोकप्रिय बताया गया है। हालांकि, एकनाथ शिंदे ने विज्ञापन के सवाल पर कहा कि महाराष्ट्र सरकार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में चल रही है। इस सरकार में राज्य का विकास हो रहा है शिवसेना भाजपा गठबंधन मजबूत है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here