मुजफ्फरनगर: बैंक कर्मियों का आंदोलन जारी, काली पट्टी बांधकर किया कार्य

मुजफ्फरनगर। जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों का सातवें दिन भी आंदोलन जारी रहा। उन्होंने हाथों में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। साथ ही उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक लखनऊ के प्रबंध निदेशक के खिलाफ नारेबाजी भी की।

को-ऑपरेटिव बैंक्स स्टाफ एसोसिएशन और को-ऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन ने देय नए वेतनमान का परिपत्र जारी होने के बाद भी उसे लागू ना किए जाने के विरोध में सातवें दिन भी आंदोलन किया। सभी बैंक कर्मियों ने दिनभर हाथों में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। शाम को कोर्ट रोड स्थित बैंक मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक लखनऊ के निबंधक सहकारिता और प्रबंध निदेशक के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने मांग की है कि नया वेतनमान लागू किया जाएं। को-ऑपरेटिव बैंक्स स्टाफ एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री यशवीर सिंह ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो 26 जून को लखनऊ में निबंधक का घेराव किया जाएगा। साथ ही 28 जून को आंदोलनरत जिला सहकारी बैंकों में पूर्ण हड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के अलावा 30 जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों ने आंदोलन शुरु कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here