मुजफ्फरनगर: विधायक बोले- अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों का हो रहा उत्पीड़न

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी-लक्सर मार्ग पर हटाए जा रहे अतिक्रमण के मामले में रालोद विधायक अनिल कुमार ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि मकान और दुकान मालिकों को पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई है। मकान मालिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की टीम गलत तरीके से भवन तोड़ रही है। मकान टूट जाने से लोग बेघर हो गए हैं। इनमें से अधिकांश व्यापारी छोटे स्तर के हैं, जिन्हें परिवारों का पालन पोषण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पीडि़त लोगों को मुआवजा देने की मांग रखी। इस दौरान बशारत खान, रियाज हसन राठी, मोहम्मद राशिद, गुड्डू पधान, मुर्तजा हैदर, अफजाल अहमद मौजूद रहे।

लक्सर मार्ग से हटवाया गया अतिक्रमण

पुरकाजी-लक्सर मार्ग पर खादर तिराहे से प्रदेश की सीमा गांव बढ़ीवाला तक 15 किमी तक चौड़ीकरण होना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है। मंगलवार को दोपहर बाद पहुंची टीम ने चौड़ीकरण की जद में आए भवनों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राम सेवक, तारकेश्वर सिंह, अवर अभियंता रुचि भारती, पूनम रानी, सुरेंद्र कश्यप, भूपेंद्र कुमार त्यागी, गिरीश ध्यानी, जेड आर खान मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here