नीट यूजी रिजल्ट 2023: प्रबंजन और वरुण चक्रवर्ती ने किया टॉप

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। NTA की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं। उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 1.39 लाख उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से 1.31 लाख और राजस्थान से 1 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं।NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कुल 11,45,976 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। दोनों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं।

नीट यूजी 2023 टॉपर्स सूची

  • रैंक 1: प्रबंजन जे
  • रैंक 2: बोरा वरुण चक्रवर्ती
  • रैंक 3: कौस्तव बाउरी
  • रैंक 4: प्रांजल अग्रवाल
  • रैंक 5: ध्रुव आडवाणी
  • रैंक 6: सूर्या सिद्धार्थ एन
  • रैंक 7: श्रीनिकेत रवि
  • रैंक 8: स्वयं शक्ति त्रिपाठी
  • रैंक 9: वरुण एस
  • रैंक 10: पार्थ खंडेलवाल

एनईईटी-यूजी, स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, विभिन्न चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यक्रमों मे प्रवेश  के लिए योग्यता प्रवेश परीक्षा के रूप में कार्य करती है। इन कार्यक्रमों में बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस), और बीएससी (एच) नर्सिंग पाठ्यक्रम शामिल हैं।

नीट यूजी 2023: आरक्षण मानदंड

  1. अनुसूचित जाति (एससी) – हर पाठ्यक्रम में 15% सीटें
  2. अनुसूचित जनजाति (एसटी) – हर पाठ्यक्रम में 7.5% सीटें।
  3. विकलांग व्यक्ति (PwBD) – जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसीएनसीएल, एससी और एसटी श्रेणी की सीटों में से प्रत्येक में 5% सीटें

एनईईटी-यूजी के लिए इस वर्ष बड़ी संख्या में पंजीकरण हुआ। परीक्षा में अब तक के सबसे अधिक 20.87 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए थे। जो पिछले वर्ष की संख्या से 2.57 लाख से अधिक है। पंजीकृत उम्मीदवारों में 12 लाख महिला उम्मीदवार हैं। नीट यूजी 2023 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here