एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर सेकेंड यूनिट ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना ज्योतिनगर के कांस्टेबल सूबे सिंह को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने दी
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया, एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को परिवादी की ओर से जानकारी दी गई कि उसके खिलाफ दर्ज परिवाद में उसका नाम निकालने और कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में कांस्टेबल सूबे सिंह पुलिस थाना ज्योतिनगर तीन हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया और उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक द्वारा मय टीम के साथ ट्रैप कार्रवाई करते हुए सूबे सिंह पुत्र फगनीराम जाटव निवासी ग्राम पोस्ट मुडियासाद तहसील वैर पुलिस थाना हलैना, जिला भरतपुर हाल निवासी चाणक्यपुरी, आगरा रोड जयपुर, पुलिस थाना ज्योतिनगर जयपुर शहर, दक्षिण, जयपुर आयुक्तालय को परिवादी से तीन हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।