सोनीपत में गांजा तस्कर गिरफ्तार,एक किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ और कैश बरामद

सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर गांव भिगान स्थित टोल प्लाजा के पास से गन्नौर क्राइम यूनिट ने एक महिला को एक किलो 900 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सोनीपत में बंदेपुर के पास स्थित कैलाश कॉलोनी की रहने वाली बाला है। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ मुरथल थाना में मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बंदेपुर की रहने वाली है बाला, मुरथल थाना में दर्ज कराया मुकदमा
गन्नौर क्राइम यूनिट प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम में शामिल एएसआई प्रदीप सिंह अपनी टीम के साथ भिगान के पास गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक महिला भिगान टोल प्लाजा पार कर लड़सौली गांव की तरफ जाएगी। महिला के पास मादक पदार्थ हो सकता है। जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर दी।

आरोपी से मुरथल थाना पुलिस पूछताछ करेगी
इसी बीच एक महिला टोल प्लाजा की तरफ से आती दिखाई दी। उसे रोककर एसची कविता ने पूछताछ की। महिला ने अपनी पहचान बाला के रूप में दी। पुलिस टीम ने उसके पास मादक पदार्थ होने का शक जताया। जिस पर महिला की सहमति से पुलिस ने आबकारी एवं कराधान आयुक्त योगेंद्र सिंह से संपर्क किया। उनके सामने तलाशी लेने पर महिला के पास से मिले पॉलिथीन से गांजा बरामद किया गया। गांजा तोलने पर एक किलो 900 ग्राम मिला। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुरथल थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी से मुरथल थाना पुलिस पूछताछ करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here