दिल्ली: घंटों शव को रौंदते रहे वाहन, चीथड़े बटोरने को किया डायवर्जन

हाईवे-09 पर मंगलवार रात हुई एक सड़क दुर्घटना में शव के साथ मानवीय संवेदना के भी चिथड़े उड़ गए। हाईवे किनारे-किनारे डिवाइडर के सहारे चल रहे व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद एक के बाद एक वाहन उसे रौंदते रहे। जब तक पुलिस को घटना के बारे में पता चला और पुलिस वहां पहुंची शव चीथड़ों में बदल चुका था। एंबुलेंस कर्मियों और पुलिस को शव के अवशेष सड़क से खुरचकर उठाने पड़े। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

गढ़ क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के पास मंगलवार रात 12 बजे यह हादसा हुआ था। तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच हापुड़ की ओर से आए तेज रफ्तार वाहन उसके ऊंपर से गुजरते रहे। जिसके कारण उसके अवशेष काफी दूर तक बिखर गए।

पुलिस द्वारा लगाए अवरोध भी वाहनों ने तोड़े
हाईवे पर वाहनों की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना की सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद गढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने एंबुलेंस के साथ ही हाईवे कर्मियों को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस ने वाहनों का आवागमन रोकने के मकसद से अवरोधक लगाए गए। लेकिन अंधेरा होने के कारण दो तेज रफ्तार वाहनों ने अवरोधक को भी तोड़ दिया और शव के करीब तक पहुंच गए। इसे देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में ब्रजघाट की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे की साइड में वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोककर दूसरी लेन से किया गया। इसके बाद ही एंबुलेंस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए शव के अवशेषों को एकत्रित करते हुए सील कर लिया।

शव की शिनाख्त मुश्किल
शव की हालत से शव की शिनाख्त मुश्किल होगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव की हालत काफी खराब है, ऐसे में शव की शिनाख्त मुश्किल हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here