मुजफ्फरनगर: 220 करोड़ रुपये में होगा शहर का विकास

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद के नए बोर्ड की पहली बैठक में मात्र 25 मिनट में 25 प्रस्तावों वाला एजेंडा पारित हो गया। शहर के विकास की गति प्रदान करने के लिए 220 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ।

नगरपालिका परिषद के निर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन टाउनहाल स्थित सभाकक्ष में हुआ। ईओ हेमराज सिंह ने विशेष प्रस्ताव के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट सदन के सामने प्रस्तुत किया। सभासदों ने 1318 करोड़ रुपये का बजट तैयार करने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। चेयरपर्सन से मांग करते हुए कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करानी चाहिए। ईओ ने बताया कि त्रुटिवश एक शून्य अधिक होने से भ्रम फैला।

केवल दो प्रस्तावों पर सभासद अब्दुल सत्तार, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, अन्नू कुरैशी ने अपना एतराज जताया। इसमें प्रस्ताव 11 को लेकर सभासदों ने कहा कि इसमें 20 किलोमीटर लंबा एरिया शहर का दिखाया गया है, इसमें कांवड़ यात्रा के दौरान अस्थाई लाइट की व्यवस्था करने की तैयारी है। इसमें यह नहीं बताया कि कितनी दूरी पर लाइट होगी। ईओ ने बताया कि 10 मीटर पर एक लाइट होगी, दो हजार लाइट लगाने की तैयारी है और 40 लाइनमैन काम करेंगे। वार्ड 36 से भाजपा सभासद पारूल मित्तल ने सफाई कर्मचारियों के तबादले का प्रकरण उठाते हुए वार्डों में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। सभासद सरफराज ने डेयरियों से बहते गोबर का मसला उठाया।

बोर्ड बैठक में इस वित्तीय वर्ष में 220 करोड़ रुपये की अनुमानित आय और 292 करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय का बजट प्रस्तुत किया गया। सभासद शौकत अंसारी ने चेयरपर्सन को 50 हजार रुपये खर्च करने के वित्तीय अधिकार देने का प्रस्ताव रखा, जो पारित किया गया। सभासद अन्नू कुरैशी और राजीव शर्मा ने पूर्व बोर्ड बैठक में स्वीकृति पा चुके 35 कार्यों के टेंडर को निरस्त करने पर आपत्ति जताई।

सभासद योगेश मित्तल ने इस बात पर नाराजगी जताई कि एजेंडे के बजट प्रस्ताव में टिपर कंपनी को पालिका के द्वारा दिये गये भुगतान या उससे वसूली का कोई भी जिक्र नहीं किया गया है। सभासद राजीव शर्मा और मनोज वर्मा ने पालिका के चार तालाबों में मछली पालन से होने वाली आय का मामला उठाया। कहा कि पिछले बोर्ड में इन तालाबों के टेंडर से पालिका को 80 लाख रुपये की आय का दावा किया गया था। इस बजट में आय के पक्ष में इनका जिक्र क्यों नहीं किया गया है।

बैठक में सभासद सीमा जैन, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, अर्जुन प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति, मोहित मलिक, अमित शर्मा, अमित पटपटिया, देवेश कौशिक, प्रियांक गुप्ता, सतीश गगनेजा, शिवम बालियान, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, शौकत अंसारी, हकीम इरशाद, योगेश मित्तल सहित सभी 55 सभासद और पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

विकास के पैमाने पर सभी की होगी बराबर हिस्सेदारी : चेयरपर्सन
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि उनके बोर्ड में किसी भी प्रकार की ऊंच नीच और भेदभाव वाली परिपाटी नहीं होगी। बजट जो पारित हुआ है, विकास के पैमाने पर इसमें सभी की बराबर हिस्सेदारी होगी और सभी के लिए काम किए जायेंगे। बताया अभी 50 सफाई कर्मचारी भर्ती करने जा रहे हैं, ताकि व्यवस्था बनाई जा सके। इसके साथ ही 16 हेल्पर और 18 ड्राइवर भी रखे गए हैं।

महिला सभासदों के पति बैठक से बाहर हुए

ईओ हेमराज सिंह ने बैठक शुरू होने से पहले ही सभासदों के अलावा दूसरे किसी भी व्यक्ति को बैठने की अनुमति नहीं दी। यहां तक की सभासदों के पतियों को भी बाहर जाने के लिए विवश होना पड़ा। ऐसे में सभासद सरफराज ने एतराज जताते हुए कहा कि पालिका में पूर्व में दर्शक दीर्घा की व्यवस्था करते हुए पास जारी किए जाते थे। ईओ बोले कि इस बार दर्शक दीर्घा की व्यवस्था नहीं है, तो सभी को बाहर जाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here