मुजफ्फरनगर। नगर निवासी महिला चिकित्सक मंजू प्रवीण को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। वर्ष 2017 में नवजात शिशु की मौत होने पर महिला चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति पर यह आरोप लगाया गया है। इस मुकदमे में जांच करने के बाद पुलिस दो बार अंतिम रिपोर्ट लगा चुकी हैं।
महिला चिकित्सक ने एसएसपी संजीव सुमन को शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा था कि वह 35 वर्षो से अस्पताल चलाती है। आठ नवंबर 2011 की शाम को सचिन अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर आया था। इस दौरान मृत शिशु हुआ और महिला को बमुश्किल बचाया गया था। आरोप है कि सचिन ने हंगामा कर तोड़फोड़ कर दी थी। शहर कोतवाली में सचिन ने मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचक ने बयान लेकर मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी।
सचिन ने कोर्ट के माध्यम से दोबारा जांच शुरू कराई तो दूसरे विवेचक ने भी अंतिम रिपोर्ट लगाई थी। आरोप हैं कि इसके बाद से रुपये मांगे जा रहे हैं। 18 अप्रैल 2023 को डेढ़ लाख मांगे गए। छह जून 2023 को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा गया था कि रुपया मांगने की रिकार्डिंग भी हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली में आरोपी पंचमुखी निवासी सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।