जम्मू : पुंछ एलओसी पर बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद बरामद

पुंछ एलओसी पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इसके अलावा जांच की जा रही है कि इन हथियारों को कहां से लाया गया है। एलओसी के नजदीक बड़े संख्या में हथियार और गोला बारूद मिलने के बाद फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

माना जा रहा है कि हथियारों को सीमापार से भेजा गया हो। सूत्रों के अनुसार मौके से एक एके 74, नौ मैगजीन और 468 गोलियां मिली हैं। इसके अलावा दो पिस्टल, 60 गोलियां, छह हैंडग्रेनेड बरामद किए गए हैं। मौके से तार काटने के उपकरण, खुदाई करने के लिए फावड़े और पुल थ्रू मिला है।

बैंक गार्ड की हत्या मामले में 3 जिलों में छापा

पुलवामा में बैंक एटीएम गार्ड संजय शर्मा की हत्या के मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अनंतनाग व शोपियां जिले में कई ठिकानों पर छापे मारे। पिछले माह भी एसआईए ने इस मामले में इन जिलों में अनेक ठिकाने खंगाले थे। 

पुलवामा के अचन में रहने वाले बैंक एटीएम गार्ड संजय शर्मा की इसी वर्ष फरवरी में आतंकियों ने उस समय हत्या कर दी थी जब वह पत्नी के साथ बाजार जा रहा थे। डीआईजी रईस मोहम्मद भट  ने कहा कि हम आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं और जल्द उन्हें खत्म कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here