पानीपत: धागे की फैक्टरी में लगी आग, दमकल ने छह घंटे में पाया काबू

पानीपत के शिव नगर स्थित एक धागा फैक्ट्री में वीरवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगते ही वहां काम कर रही लेबर में भगदड़ मच गई। आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 6 घंटे में आग पर काबू पाया लिया। आग से मालिक को करोड़ो का नुकसान का अंदाजा लगाया

सूचना पाकर दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची
गांधी मंडी निवासी सुशील गर्ग ने बताया कि उसकी शिव नगर की एक गली में सुशील इंटरप्राइजेज नाम से धागे की फैक्ट्री है। उन्होंने बताया सुबह करीब 8 बजे उनकी फ़ैक्टरी चालू थी, तीन मजदूर काम कर रगे थे। उनके पिता करीब साढ़े आठ बजे पहुंचे तो उन्हें फ़ैक्टरी के साथ लगते गोदाम से धुआं निकलता दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने गोदाम में जाकर देखा तो धागे में आग लगी हुई थी। उन्होंने दमकल को सूचना दी, सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

पुलिस ने आस पास के मकान खाली कराए
सूचना मिलते ही मौके पर किशनपुरा चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और  एहतियात के तौर पर पड़ोसी फैक्ट्रियों व घरों को खाली करवाया है। लोगों को आग पर पूरी तरह काबू पाने तक बिल्डिंग से बाहर रहने की हिदायत दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here