मुजफ्फरनगर: योग दिवस का विरोध करने वाले मोदी को टारगेट कर रहे हैः साध्वी प्राची

मुजफ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मदरसों में योगा दिवस और सूर्य नमस्कार का विरोध करने वाले मुस्लिम धर्म गुरु असल में प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को सूर्य प्रणाम या सूर्य नमस्कार से दिक्कत है तो वह अंधेरे में ही रहें।

साध्वी प्राची ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस है। भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोग योग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग मदरसों में सूर्य नमस्कार और योग दिवस का विरोध कर रहे हैं। वह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं। साध्वी प्राची ने कहा कि धर्मांतरण हो या लव जिहाद यह एक सोची समझी साजिश है। मस्जिदों से इनके फरमान जारी होते हैं। मदरसों में भी इनको यही शिक्षा दी जाती है। पहले यह लोग पत्थर मारते थे, लेकिन अब यह लोग हमारी बच्चियों के मुंह पत्थरों से कुचलते हैं।

इस देश में नहीं चलेगी साजिश
साध्वी प्राची ने कहा कि वह इन लोगों से कहना चाहती हैं कि विरोध करना है तो लव जिहाद का करो। न कि सूर्य नमस्कार और योग दिवस का। उन्होंने इशारे में कहा कि यह जो जहर फैला रहे हैं। कहीं लव जिहाद का जहर, कभी गेम जिहाद का जहर और कभी लैंड जिहाद का जहर। ऐसे लोगों के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। इस प्रकार की साजिश इस देश में नहीं चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here