जर्मनी: नेउशवांस्टीन महल के पास दो महिला पर्यटकों पर हमला, एक की मौत

जर्मनी में दो पर्यटकों के ऊपर एक आरोपी ने हमला कर दिया। हमले में एक युवती की मौत हो गई, वहीं दूसरी युवती अब भी घायल है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने नेउशवांस्टीन महल के पास घटना को अंजाम दिया था।

यह है पूरा मामला
स्थानीय मीडिया के अनुसार, बुधवार दोपहर जर्मनी-ऑस्ट्रिया सीमा के पास पहली बार दोनों युवतियों की आरोपी से मुलाकात हुई थी। दोनों युवतियों की उम्र करीब 21-22 साल थी। आरोपी भी पर्यटक बनकर ही वहां आया था। इस दौरान नेउशवांस्टीन महल के पास खाई पर बने मैरिएनब्रुक पुल पर आरोपी ने युवतियों पर हमला कर दिया।

घटना के बाद फरार हो गया था आरोपी
जर्मनी के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी ने सबसे पहले 21 साल की युवती पर हमला किया। युवती ने मदद के लिए शोर मचाया। चीख सुनकर 22 साल की युवती वहां पहुंची तो युवक ने उसे ऊपर से धकेल दिया। इसके बाद आरोपी ने 21 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया फिर उसे भी ऊपर से धकेल दिया। रेस्क्यू टीम उन्हें अस्पताल ले गई, जहां एक युवती ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here