रेवाड़ी: साइकिल सवार श्रमिक को कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत

रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार को असाही फ्लाईओवर के समीप साइकिल पर जा रहे एक श्रमिक को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी, जिसमें श्रमिक मौत हो गई। श्रमिक को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने सड़क किनारे खड़ा एक खंभा भी तोड़ दिया। चालक कार मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हाईवे स्थित असाही फ्लाईओवर के समीप हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बिहार के जिला औरंगाबाद के गांव पिपरा मोड़ गुलजार निवासी बिजेश कुमार ने बताया कि वह बावल औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करता है तथा गांव जलियावास में किराए के कमरे में रहता है। उसके साथ बुआ का बेटा बिहार के जिला अलख के गांव मधुश्रंवां मठिया निवासी सुबदार कुमार भी रहता था और उसके साथ ही कंपनी में कार्य करता था। सुबह करीब साढ़े सात बजे फैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद वह दोनों अपनी-अपनी साइकिल से कमरे पर जा रहे थे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई
असाही फ्लाईओवर के समीप हाईवे की सर्विस लेन से जाते समय बनीपुर चौक की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने पीछे से साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह साइकिल सहित सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक ने सड़क किराने खड़े बिजली के एक खंभे को तोड़ दिया। खंभे से टकराने के बाद कार रूक गई और चालक उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार
सूचना बाद कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बिजेश ने घायल सुबदार को उपचार के लिए बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से रेवाड़ी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। ट्राॅमा सेंटर में चिकित्सकों ने सुबदार को मृत घोषित कर दिया। कसौला थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बिजेश की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here