मुजफ्फरनगर भुगतान ना मिलने पर ठेकेदारों ने की तालाबंदी

मुजफ्फरनगर में जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों ने भुगतान न होने की बात कहते हुए हंगामा कर दिया। ठेकेदारों ने जल निगम की कार्यदाई संस्था एनकेजी कंपनी के गोदाम और कार्यालय में तालाबंदी कर दी। आरोप लगाया कि कंपनी ठेकेदारों का करोड़ों रुपए से अधिक का बकाया अदा नहीं कर रही है। जिससे उनकी आर्थिक हालत खराब हो गई है।

मुजफ्फरनगर में जल निगम के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है। जिसके तहत गांव में पानी के ओवरहेड टैंक और पाइपलाइन बिछाने के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दूसरे कार्य किए जा रहे हैं। जल निगम की ओर से एनकेजी कंपनी को जल जीवन मिशन संचालित करने का ठेका दिया गया है। कंपनी छोटे ठेकेदारों से कार्य करा रही है। शुक्रवार को कंपनी के ठेकेदारों ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑफिस पर हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस को तहरीर देकर ठेकेदारों ने कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को तहरीर देकर ठेकेदारों ने कार्रवाई की मांग की है।

ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने उनका 6 करोड से अधिक का बकाया रोक रखा है। ठेकेदारों को पेमेंट नहीं किया जा रहा। जिसके चलते ठेकेदार और उनके साथ काम करने वाले लेबर के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ठेकेदारों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की। जबकि कंपनी अधिकारियों का कहना है कि पेमेंट कुछ दिनों के लिए लेट हुआ है। उन्होंने ठेकेदारों पर बंधक बनाने और दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। ठेकेदार शुभम, विनीत सिरोही, अमृतपाल, मोहित मलिक आदि शामिल रहे।खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here