किसानों को आम के लिए बड़ा बाजार मिले
कृषि विभाग के अनुसार, किसानों को आम के लिए एक बड़ा बाजार मिले, सरकार इसके लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं आम महोत्सव देखने आए पटना के बोरिंग रोड निवासी त्रिलोक नाथ तिवारी ने कहा कि ऐसे महोत्सव सरकार को लगातार कराने चाहिए। इस प्रदर्शनी में तरह-तरह के आम देखने को मिले। कई ऐसे आम जिनके बारे में अब तक नहीं सुन पाया, वह भी देखने को मिले।
इन आमों की क्वालिटी भी काफी अच्छी है
वहीं सुगना मोड़ निवासी सुभाष सिंह ने कहा कि बाजार में जैसे मालदह और बंबई आम आसानी से उपलब्ध हैं, वैसे ही इस तरह के खास किस्म आम भी आसानी से उपलब्ध हो तो आम लोगों के काफी अच्छा होगा। इन आमों की क्वालिटी भी काफी अच्छी है। स्वाद तो नहीं चख पाया लेकिन इनकी महक काफी मनमोहक है।
अचार, अमोट, पापड़ की भी प्रदर्शनी
वहीं इस संबंध मे सहायक निदेशक उद्यान डॉ. अभय कुमार गौरव ने बताया कि महोत्सव के दौरान आम के अलग-अलग प्रजातियों के साथ-साथ इससे तैयार होने वाले कई प्रकार उत्पाद जैसे अचार, अमोट, पापड़ की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। साथ ही कृषि विशेषज्ञों द्वारा आम की खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दी जा रही है।