बिहार में हीट वेव का कहर, भीषण गर्मी के कारण 24 जून तक स्कूल बंद

पटना में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 24 तक बंद रखने का आदेश दिया है। इससे पहले 12 से 18 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। लेकिन, शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी ने फिर से आदेश जारी किया और पुनः पठन-पाठन कार्य स्थगित रखने का आदेश निर्गत किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि राजधानी पटना में भीषण गर्मी और तेज लू को ध्यान में रखते हुए प्री स्कूल आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी के इस निर्देश को विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक को इसे लागू करना होगा।

भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
बता दें कि दक्षिण बिहार के अधिकांश इलाकों भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने गया समेत कुछ जिलों में रेड अलर्ट तो पटना समेत कुछ जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। पिछले 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने लू के दौरान लोगों से घर से नहीं निकलने की अपील की है। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर बिहार के भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर और कैमूर समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पटना, नालंदा, जमुई, लखीसराय, बांका, शेखपुरा, बेगूसराय और खगड़िया समेत 8 जिलों में ऑरेंज और गया, जहानाबाद, भागलपुर और पूर्वी चंपारण समेत 4 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया। इतना ही नहीं बिहार में 24 घंटे में लू से दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है। 

24 जून के बाद तय होगा स्कूल बंद रहेंगे या खुले
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के इस आदेश को कोई भी विद्यालय के प्राचार्य अगर अवहेलना करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात बताई जा रही है। आदेश में यह भी चर्चा है कि 24 जून के बाद पुनः इस पर मंथन एवं विचार करने के बाद अगला आदेश पारित किया जाएगा। इस आदेश की कॉपी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में प्रकाशित की गई है ताकि विद्यालयों को किसके लिए किसी भी तरह की संशय की स्थिति नहीं बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here