सेमीफाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी मुजफ्फरनगर की टीम

मुजफ्फरनगर। हॉकी के अंडर-15 फाउंडर कप के सेमीफाइनल में मुजफ्फरनगर का मुकाबला दिल्ली के साथ होगा। दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून की टीम सोनीपत के साथ खेलेगी। समापन समारोह में ओलंपियन एमपी सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

ग्रास रूट फाउंडेशन कोलकाता की ओर से आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कालेज के मैदान पर दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। शनिवार को हुए मुकाबलों में दिल्ली ने सोलन को 6-0, सोनीपत ने भिलवाड़ा को 1-0, देहरादून से प्रतापगढ़ को 1-0, मुजफ्फरनगर ने हैदराबाद को 4-0 से हराया। दिल्ली और प्रतापगढ़ के बीच 1-1 की स्थिति बनने पर मैच ड्रा रहा। देहरादून से सोलन को 4-0 से हराया। अब रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले देहरादून व सोनीपत और मुजफ्फरनगर व दिल्ली के बीच खेले जाएंगे।

समापन अवसर पर ओलंपियन अर्जुन अवार्डी एमपी सिंह मुख्य अथिति होंगे। मैच के दौरान फाउंडेशन की तरफ से इमरान, आजाद, सत्य काम तोमर, विनय कुमार, दीपक तोमर, पंकज त्यागी, संजय शर्मा, सुनील शर्मा, विजय पंवार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here